सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan fans support him as he get troll for not donating in corona crisis
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (11:24 IST)

कोरोना वायरस : डोनेशन ना देने पर ट्रोल हुए शाहरुख खान, फैंस उतरे बचाव में

कोरोना वायरस : डोनेशन ना देने पर ट्रोल हुए शाहरुख खान, फैंस उतरे बचाव में - shahrukh khan fans support him as he get troll for not donating in corona crisis
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। देश की जनता की मदद के लिए सरकार ने पीएम रिलीफ फंड शुरू किया है, जिसमें बॉलीवुड सितारें दिल खोलकर मदद दे रहे हैं।

 
अक्षय कुमार ने बीते दिन पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए का भारी भरकम दान देने का ऐलान किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ हो रही थी। इसके अलावा कई सितारों ने दान दिया है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है।

शाहरुख खान को हेटर्स ने ट्रोल करते हुए पूछना शुरू कर दिया कि आखिर वो दान क्यों नहीं दे रहे है। इन ट्रोलर्स को किंग खान का तो कोई जवाब नहीं मिला लेकिन उनके के फैंस ने जरुर ट्रोलर्स की क्लास लगा दी। शाहरुख खान के फैंस ने उनके सपोर्ट में ट्वीट करना शुरू कर दिया और इसके बाद सोशल मीडिया पर #StopNegativityAgainstSRK ट्रेंड होना शुरू हो गया। 










 
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द आएगा शक्तिमान का सीक्वल, मुकेश खन्ना ने किया कंफर्म