• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. li Abbas Zafar confirms teaming up with Katrina Kaif for superhero flick
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (10:30 IST)

कैटरीना कैफ करेंगी अली अब्बास ज़फर की फिल्म, सुपरहीरो की होगी थीम

कैटरीना कैफ करेंगी अली अब्बास ज़फर की फिल्म, सुपरहीरो की होगी थीम - li Abbas Zafar confirms teaming up with Katrina Kaif for superhero flick
कैटरीना कैफ और निर्देशक अली अब्बास ज़फर में खूब बनती है। दोनों साथ में मेरे ब्रदर की दुल्हन, टाइगर जिंदा है  और भारत जैसी फिल्में साथ कर चुके हैं। 
 
खबर है कि अली अपनी अगली फिल्म कैटरीना को लेकर बना रहे हैं। फिल्म की थीम सुपरहीरो पर बेस्ड होगी और कैटरीना इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। 
 
यानी कि कैटरीना को सुपरहीरो बनते दर्शक देख सकेंगे। कैटरीना इस तरह की भूमिका पहली बार करती हुई नजर आएंगी। शायद अपने फैंस को कैटरीना कुछ नया देना चाहती हैं। 
 
जैसी ही परिस्थितियां सामान्य होती हैं कैटरीना स्टंट्स की ट्रेनिंग लेना शुरू कर देनी। ज़ी स्टूडियोज़ इसे प्रोड्यूस करेगा।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, परिवारवालों को सताने लगी चिंता