मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajaz khan reaction on varun dhawan donated 25 lakh in cm relief fund
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (16:30 IST)

कोरोना वायरस से जंग के लिए वरुण धवन ने दान किए 55 लाख रुपए, एजाज खान बोले- कम है...

Corona Virus
पूरा देश जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है। बॉलीवुड सितारें कोरोना से जंग लड़ने के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं।

 
अक्षय कुमार के बाद एक्टर वरुण धवन ने भी पीएम केयर फंड में दान कर अपनी ओर से योगदान किया है। वरुण धवन ने पीएम केयर फंड में 30 लाख और महाराष्ट्र सरकार के राहत कोष में 25 लाख रुपए दान दिए हैं। जिसकी जानकारी एक्टर ने ट्वीट करके दी है। अब वरुण के इस योगदान पर बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का रिएक्शन आया है।

 
वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के राहत कोष में 25 लाख रुपये दान देने की शपथ लेता हूं। हम आपके साथ हैं सर।' वरुण धवन के इस ट्वीट पर एजाज खान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कम है जानू, बढ़ाओ इस वक्त में, आप हमारे सुपर हीरो हैं। 1 फिल्म नहीं कि समझो जुबली कुमार, लव यू।' 
 
एजाज खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में उर्वशी रौटेला ने शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीर, फैंस के लिए लिखा खास मैसेज