शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus rishi kapoor tweets
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (14:29 IST)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोरोना वायरस पर किए ऋषि कपूर के ये ट्वीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोरोना वायरस पर किए ऋषि कपूर के ये ट्वीट - corona virus rishi kapoor tweets
पूरे भारत में हुए लॉकडाउन की वजह से आम आदमी से लेकर खास तक, कोई भी अपने घर से नहीं निकल रहा है। तमाम फिल्मी सितारों ने भी कोरोना वायरस की वजह से हुए इस लॉकडाउन में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। हालांकि सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बने हुए है और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 
ऋषि कपूर भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने शराब चालू करने, इमरजेंसी लगाने से जैसे कई बयान दिए हैं, जो सभी से काफी अलग हैं। आइए देखते हुए ऋषि कपूर के किए हुए कुछ ट्वीट... 
 
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमर्जेंसी लगा देनी चाहिए। जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है। अगर टीवी की रिपोर्ट्स की मानें, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है। यह हम सबके लिए अच्छा होगा। लोग दहशत में आ रहे हैं।'
 
शराब दुकानें खोलने पर ऋषि ने ट्वीट किया, 'सरकार को किसी वक्त शाम को सारी लाइसेंसी शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए। आदमी इस डिप्रेशन, अनिश्चितता के साथ घर पर बैठा रहेगा। पुलिस, डॉक्टर और नागरिकों को ये सब निकालने के लिए कुछ चाहिए। ब्लैक में तो बिक ही रहा है। राज्य सरकारों को एक्साइज से पैसे कमाने रहते हैं। फ्रस्ट्रेशन से डिप्रेशन नहीं बढ़ना चाहिए। जैसे पी तो रहे हैं लीगलाइज कर दो कोई हिपोक्रिसी नहीं।'
 
लॉकडाउन लगाने के ऋषि कपूर ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा था, 'एक सबके लिए, सब एक के लिए। हमें वही करना है जो हमें करना है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। हम एक दूसरे को बिजी रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है। आप लोग घबराए नहीं। इसको भी देख लेंगे। पीएम जी चिंता मत करो। हम आपके साथ हैं। जय हिंद।'
 
ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट किया था, 'यदि यह माना जाए कि यह कोरोनवायरस कैसे प्रस्फुटित हुआ, तो दुनिया के प्रत्येक देश को उस देश को गंभीरता से लेना चाहिए जहां यह शुरू हुआ था। अत्यधिक लापरवाही से भरा कार्य। इस काम ने जीवन को खतरे में डालने के अलावा मानवता को भारी नुकसान पहुंचाया है। कृपया सभी लोग सुरक्षित और सावधान रहें।'
ये भी पढ़ें
रामायण के री-टेलीकास्ट पर कविता कौशिक ने किया ऐसा ट्वीट, हुईं जमकर ट्रोल