रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus varun dhawan contributes 55 lakhs rupees towards the pm cares fund and maharashtra cm relief fund
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (10:58 IST)

कोरोना वायरस से जंग के लिए वरुण धवन ने दान किए इतने लाख रुपए, बोले- देश है तो हम हैं

कोरोना वायरस से जंग के लिए वरुण धवन ने दान किए इतने लाख रुपए, बोले- देश है तो हम हैं - corona virus varun dhawan contributes 55 lakhs rupees towards the pm cares fund and maharashtra cm relief fund
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है। भारत इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिए आगे आए है, और आर्थिक मदद कर रहे हैं। अब कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए वरुण धवन का साथ भी मिल चुका है।

 
वरुण धवन ने 55 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। ट्विटर पर अभिनेता वरुण धवन ने जानकारी दी कि वह पीएम मोदी रिलीफ फंड में 30 और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट कर रहे हैं।
 


वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख डोनेट कर रहा हूं। हम इससे जरुर उबरेंगे। देश है तो हम हैं। उन्होंने ट्वी करते हुए लिखा, मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट करता हूं। हम आपके साथ हैं सर। 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए सहयोग करने की अपील की। पीएम की अपील पर सबसे पहले अक्षय कुमार ने रुपये देने का घोषणा की। पीएम रिलीफ फंड में अक्षय कुमार 25 करोड़ दान कर चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से जंग के लिए अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़ रुपए, पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया ऐसा रिएक्शन