सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan requests ekta kapoor for sequel of kahaani ghar ghar kii for mother
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (18:12 IST)

कार्तिक आर्यन ने एकता कपूर से अपनी मां के लिए की खास रिक्वेस्ट

कार्तिक आर्यन ने एकता कपूर से अपनी मां के लिए की खास रिक्वेस्ट - kartik aaryan requests ekta kapoor for sequel of kahaani ghar ghar kii for mother
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 सप्ताह का लॉकडाउन किया गया है, और ऐसा लग रहा है कि हमारे सेलिब्रिटीज ऐसे काम कर रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए थे। कई स्टार्स अपने घर के काम कर रहे हैं और टाइम पास कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी घर का काम कर अपना टाइमपास कर रहे हैं।

 
कुछ दिन पहले कार्तिक की बहन ने एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में कार्तिक अपने घर में डिश वाश करते हुए नजर आ रहे थे। उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, क्वारंटाइन में यह गलती मत करो। यह घर पर सामान्य दृश्य है, कार्तिक ने जल्द ही इस पोस्ट को दोहराते हुए कैप्शन दिया, कहानी घर घर की। 
 
यह टीवी सीरियल टेलीविजन की महारानी एकता कपूर द्वारा बनाए गए हिट सीरियल का नाम है। जल्द ही एकता ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'नाइस' और इसके बाद जो कुछ किया गया है वह केवल प्रफुल्लित करने वाला और मधुर है।

कार्तिक आर्यन ने निर्माता को जवाब देते हुए कहा, एकता कपूर मेरी मां एक सीक्वल की मांग कर रही है। शायद एकता कपूर यह रिक्वेस्ट सुन ले और सीक्वल लाए। लेकिन दोनों के बीच जो बातचीत रही वह मजेदार थी।
 
कार्तिक आर्यन अपने परिवार के साथ इस समय मुंबई के घर में हैं, उन्होंने पिछले हफ्ते अपने वायरल मोनोलॉग, #CoronaStopKaroNa के साथ इंटरनेट को ब्रेक कर दिया था, न केवल नेटिज़न्स, बल्कि यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मोनोलॉग को सराहा था और उनकी अनूठी पहल का समर्थन किया। 
ये भी पढ़ें
corona, lock down and 21 days jokes : घर बैठे मजा लीजिए चटपटे चुटकुलों का