• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Aryan Khan, Girl, Suhana Khan
Written By

कौन है ये लड़की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ?

कौन है ये लड़की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ? - Shahrukh Khan, Aryan Khan, Girl, Suhana Khan
लगता है बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को टक्कर देने के लिए कोई आ गया है, यह और कोई नहीं बल्कि खुद शाहरुख का बेटा आर्यन है।  
 
अबराम तो अभी बहुत छोटे हैं और सुहाना खान, आर्यन खान पढ़ाई में ही लगे हैं। फिर भी वे सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव हैं। एक ओर जहां सुहाना अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नज़र आती हैं और मीडिया वालों को पोज़ देने से घबराती नहीं हैं, वहीं आर्यन लाइमलाइट से थोड़ा दूर हैं, लेकिन उनकी कुछ तस्वीर वायरल हो रही हैं। 
 
हैंडसम आर्यन ब्लैक ड्रेस और लैदर जैकेट में अपने एक लड़की के साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर किसी इवेंट में ली गई है। लड़की ने रेड ड्रेस पहन रखी है और आर्यन को बांहों में ले रखा है। इसके अलावा एक और पिक्चर में आर्यन अपने दोस्त के साथ कार में नज़र आ रहे हैं। 


 
शाहरुख खान और गौरी खान के ये बेटे फिलहाल युनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे हैं। ये हैंडसम डूड जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोगों को अपना दीवाना बनाने वाला है। 
ये भी पढ़ें
ताजमहल : भारत की शान और प्रेम का प्रतीक चिह्न...