बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Jersey, Fees, Kabir Singh, Hindi Film, Cinema, Movie
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (12:20 IST)

क्या 40 करोड़ रुपये में साइन की है शाहिद कपूर ने नई फिल्म?

क्या 40 करोड़ रुपये में साइन की है शाहिद कपूर ने नई फिल्म? - Shahid Kapoor, Jersey, Fees, Kabir Singh, Hindi Film, Cinema, Movie
ये ऐसी बात है जो बॉलीवुड में तेजी से फैल रही है कि शाहिद कपूर ने जर्सी का हिंदी रीमेक करने के बदले में 35 से 40 करोड़ रुपये की मांग की है और बात मान ली गई है। 
 
भले ही शाहिद ने कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दे दी हो, लेकिन अभी भी वे इतने बड़े स्टार नहीं हैं कि इतनी भारी फीस उन्हें दे दी जाए। 
 
वैसे बॉलीवुड में रिवाज है कि जैसे ही कोई फिल्म हिट होती है स्टार फीस बढ़ा देते हैं। आयुष्मान खुराना ने 500 फीसदी फीस बढ़ा दी है। फिल्म फ्लॉप होने के बाद कोई फीस कम नहीं करता। 
 
खैर जब बॉलीवुड के खबरचियों ने खबर की सच्चाई का पता लगाया तो यह बात गलत ही साबित हुई। जर्सी का तेलुगु वर्जन सारे खर्चे जोड़ने पर 18 करोड़ रुपये में बना था। 
 
तो अब वे हिंदी रीमेक के हीरो को 40 करोड़ तो देने से रहे। यह बात किसी के दिमाग की उपज है। अब इससे क्या फायदा या नुकसान है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। 
वैसे बता दें कि जर्सी एक असफल क्रिकेटर की कहानी है। इसमें उसका अपने पिता, पत्नी और बेटे के साथ के रिश्ते को भी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। 
ये भी पढ़ें
इतिहास में पहली बार भारतीय रेलवे ने 'हाउसफुल 4' के लिए 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' किया शुरू