सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai will play double role in mani ratnams film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (06:06 IST)

मणिरत्नम की फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय बीते काफी समय से फिल्मों में कम ही नजर आ रही है। ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खां' में नज़र आई थी। इस फिल्म में उन्होंने सिंगिंग सुपरस्टार का किरदार निभाया था। यह फिल्म सफल नही हो सकी हालांकि ऐश्वर्या के किरदार को सराहा गया था।


ऐश्वर्या के फैंस उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब ऐश के फैन्स के लिए गुड न्यूज है। ऐश्वर्या राय फिल्म ईरुवर, गुरु और रावण के बाद एक बार फिर फिल्मकार मणिरत्नम के साथ काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह डबल रोल में नज़र आएंगी।
 
ऐश्वर्या ने कहा है कि मणिरत्नम के साथ काम करना काफी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, मणि मेरे गुरू हैं और वह हमारे देश के सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं। इसलिए उनकी फिल्म में काम करने के लिए मुझे कुछ भी सोचना नहीं पड़ा।
 
मणिरत्नम के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में ऐश्वर्या ने कहा, 'जब फिल्म रिलीज होगी तब इसे अनुभव करिएगा और उस सफर पर जाइएगा जिसमें आपको ले जाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दर्शक बंधे रहें। इसके बारे में ज्यादा बताने से फिल्म का जादू कम हो जाएगा। इसलिए मैं कभी कहानी के बारे में बात नहीं करती। लेकिन यह फिल्म एक ऐसा अनुभव है जिसकी वजह से मैं इसका इंतजार कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें
सारा अली खान के वॉरड्रोब पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं करीना कपूर!