मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor is going to make his digital debut with raj and dk series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (17:18 IST)

अमेजन प्राइम के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे शाहिद कपूर, राज और डीके की सीरीज में आएंगे नजर

अमेजन प्राइम के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे शाहिद कपूर, राज और डीके की सीरीज में आएंगे नजर - shahid kapoor is going to make his digital debut with raj and dk series
मौजूदा परिस्थितियों में कई बॉलीवुड सितारों ने ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है। वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। शाहिद कपूर के डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही थी।

 
अब यह कंफर्म हो गया है कि शाहिद कपूर, राज और डीके की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने इस सीरीज की घोषणा कर दी है। हालांकि, इसका शीर्षक अभी निर्धारित नहीं है। यह एक थ्रिलर सीरीज होगी, जिसे राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा बनाया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार शाहिद ने कहा, मैं काफी समय से राज और डीके के साथ काम करने का इच्छुक था। जब से मुझे इसकी कहानी पसंद आई, तभी से मैं काफी उत्साहित हूं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मेरा पसंदीदा भारतीय शो 'द फैमिली मैन' है। मैं अपने डिजिटल डेब्यू के लिए इस प्रोजेक्ट से बेहतर नहीं सोच सकता।
 
बता दें कि 'द फैमिली मैन' को भी राज और डीके ने निर्देशित किया है। निर्माता राज और डीके ने कहा, हमारा उद्देश्य हमेशा हर फिल्म या सीरीज के साथ बेहतर काम करना रहा है। यह हमारा पसंदीदा स्क्रिप्ट है और शाहिद इसके लिए परफेक्ट हैं। वह हमेशा इस सीरीज के लिए हमारी पहली पसंद थे।
 
उन्होंने कहा, शाहिद एक रोमांचकारी अभिनेता हैं। वे अमेजन प्राइम वीडियो के हर सीरीज के प्रति अधिक जिम्मेदार महसूस करते हैं। यह शानदार पार्टनर रहा है और वे सीरीज को बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
 
सीरीज की कास्टिंग की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस प्रोजेक्ट के निर्माता जल्द ही सीरीज की कास्टिंग से संबंधित घोषणा कर सकते हैं। इस आगामी सीरीज का प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। 
 
शाहिद के प्रोजेक्ट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में करेंगे शूट आमिर खान