शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Sonam Kapoor, Anand L. Rai
Written By

ना कैटरीना, ना दीपिका... सोनम कपूर बनेंगी शाहरुख खान की हीरोइन!

ना कैटरीना, ना दीपिका... सोनम कपूर बनेंगी शाहरुख खान की हीरोइन! - Shah Rukh Khan, Sonam Kapoor, Anand L. Rai
बॉलीवुड के टॉप हीरो की फिल्म घोषित होते ही चर्चा चल पड़ती है कि हीरोइन कौन बनेगी। तमाम हीरोइनें फिल्म को पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं। 
रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय अब शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें शाहरुख एक बौने के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है और अब तक हीरोइन तय नहीं हुई है। शाहरुख की हीरोइन बनने का मुकाबला चल रहा है। 
 
खबर मिली है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों को पछाड़ते हुए सोनम कपूर ने यह मुकाबला जीत लिया है। आनंद एल. राय ने सोनम को हीरोइन के रूप में चुन लिया है। यदि यह खबर सही साबित होती है तो सोनम और शाहरुख की साथ में यह पहली फिल्म होगी। 
सूत्रों ने बताया कि सोनम को पुराने संबंध काम आए। आनंद एल. राय की फिल्म 'रांझणा' में वे हीरोइन थीं। दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग है, इसी का नतीजा है कि शाहरुख की हीरोइन बनने का अवसर सोनम को मिल रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
पुरानी बातें भूल कर सलमान खान ने लगाया फोन