शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati
Written By

पुरानी बातें भूल कर सलमान खान ने लगाया फोन

पुरानी बातें भूल कर सलमान खान ने लगाया फोन - Salman Khan, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati
सलमान खान को यूं ही दिलदार नहीं कहा जाता है। वे मदद देने वालों में सबसे आगे रहते हैं। कई पुराने कलाकारों की मदद करते हैं। बीइंग ह्यूमन के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करते हैं। अपने दोस्त-यारों को पार्टियां और उपहार देते रहते हैं। कुछ लोगों से उनकी नाराजी भी है और कहा जाता है कि एक बार वे नाराज हो जाए तो आसानी से माफ नहीं करते, लेकिन हाल ही में सलमान ने अपने एक दोस्त को मुसीबत में देख फौरन फोन लगाया, जबकि इस दोस्त से उनके संबंध कड़वाहट भरे थे। 
कौन है वो दोस्त... अगले पेज पर
 

सलमान के इस दोस्त का नाम है संजय लीला भंसाली, जो इन दिनों चर्चाओं में हैं। आपको याद ही होगा कि पिछले दिनों 'पद्मावती' के सेट पर कुछ लोगों ने भंसाली के साथ जयपुर में बदतमीजी की थी, जिसकी बॉलीवुड ने कड़े शब्दों में भर्त्सना की थी। बिना फिल्म देखे ही लोगों ने उत्पात मचा दिया था। भंसाली से मारपीट की और सेट पर तोड़-फोड़ कर गुंडागर्दी की। उस समय सलमान खान भी जयपुर में ही थे। जैसे ही सलमान को यह बात पता चली, उन्होंने फौरन भंसाली को फोन लगाया। भंसाली से सलमान ने पूछा कि क्या वे ठीक हैं? उन्हें मदद की जरूरत है। सलमान का फोन आने से भंसाली बेहद खुश हुए। 
भंसाली से क्यों नाराज हैं सलमान... अगले पेज पर
 

भंसाली और सलमान में एक समय बहुत अच्छे संबंध थे। खामोशी- द म्युजिकल और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्में दोनों ने साथ में की थी। इसके बाद 'देवदास' में भंसाली ने शाहरुख खान को ले लिया और सलमान नाराज हो गए। बाद में 'सांवरिया' दोनों ने साथ की, लेकिन उनमें मधुरता खत्म हो गई थी। भंसाली की जब गुजारिश रिलीज हुई तो सलमान ने फिल्म के बारे में काफी बुरा बोला। उन्होंने कहा कि यह फिल्म देखने तो कोई कुत्ता भी नहीं जा रहा। लेकिन जब भंसाली को सलमान ने मुसीबत में देखा तो फौरन पुरानी बातों को भूला दिया। 
ये भी पढ़ें
काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 9वां दिन