सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shah rukh khan says no one can compete with salman khan
Written By

हममें से कोई भी सलमान खान की फिल्म से मुकाबला नहीं कर सकता

shah rukh khan
शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। फिलहाल दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं और जमकर एक दूसरे का समर्थन करते हैं। सब कुछ दोनों के बीच बढ़िया लग रहा है। एक दूसरे की फिल्मों के प्रमोशन से लेकर एक साथ शो होस्ट करने तक, दोनों एक साथ हैं। 


 
 
किंग खान ने एक जानी मानी पत्रिका के साथ हाल के इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में किसी के भी लिए सलमान खान की फिल्म से स्पर्धा नामुमकिन है। उन्होंने कहा, "मैं सलमान खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर स्पर्धा नहीं कर सकता, हममें से कोई भी नहीं। यह हकीकत है।" 
 
जब उनसे महिलाओं और पुरुषों को मिलने वाले मेहनताने  में अंतर का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अभी, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा घर बहुत अच्छा पैसा ले जा रही हैं। यह इंडस्ट्री के कुछ हीरो से अधिक है और उन्होंने यह हासिल किया है। मुझे नहीं पता अगर उन्हें मुझसे भी अधिक मिलता हो परंतु वह इसके काबिल हैं।" 
ये भी पढ़ें
ओके जानू : फिल्म समीक्षा