• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Sanjay Dutt, Munnabhai MBBS
Written By
Last Updated : रविवार, 19 मार्च 2017 (09:40 IST)

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त से बेहतरीन अदाकारी नहीं कर पाता

शाहरुख खान
शाहरुख खान का कहना है कि वह ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’’ में संजय दत्त से बेहतरीन अदाकारी नहीं कर सकते थे। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त से पहले, मुन्नाभाई का किरदार निभाने के लिए शाहरुख को प्रस्ताव दिया था, लेकिन वे किसी कारण से यह फिल्म नहीं कर पाए। 
इस फैसले पर किसी तरह का पछतावा होने की बात पूछने पर ‘किंग खान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फिल्म अभिनेता की किस्मत के अनुसार मिलती है। मुझे नहीं लगता कि मैं संजय दत्त से से बेहतर अदाकारी कर पाता। मेरी राय में, उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।’’ 
 
शाहरूख अपनी मां के नाम पर बनाए गए ‘बोन मेरो ट्रांसप्लांट और बर्थिंग सेंटर’ के उद्घाटन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने में सिनेमा की भूमिका के बारे में पूछने पर शाहरूख ने कहा ‘‘भारतीय सिनेमा में डॉक्टर को भगवान के तौर पर पेश किया जाता है। आज युवा फिल्म निर्माता स्वास्थ्य और बीमारियों के बारे में संदेश तथा जानकारी देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’(भाषा)