• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Katrina Meri Jaan
Written By

शाहरुख खान कहेंगे कैटरीना मेरी जान!

शाहरुख खान कहेंगे कैटरीना मेरी जान! - Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Katrina Meri Jaan
शाहरुख खान को लेकर आनंद एल राय की फिल्म की प्लानिंग लंबे समय से चल रही है। सबसे ज्यादा दिमाग खर्च करना पड़ा फिल्म के शीर्षक और हीरोइनों पर। यह दो हीरोइनों वाली फिल्म है। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर जैसे न जाने कितने नामों की चर्चा हुई। आखिरकार कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के नाम फाइनल हो गए। जब तक है जान के बाद शाहरुख-कैटरीना और अनुष्का की दूसरी फिल्म साथ होगी। 
 
कैटरीना मेरी जान
फिल्म का नाम भी तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार कैटरीना मेरी जान फिल्म का नाम होगा। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म में कैटरीना के प्रशंसक हैं और वे 'कैटरीना मेरी जान' कहते नजर आएंगे। इसके पहले छिछोरा और छोकरा जैसे नाम पर भी विचार किया गया था। 
 
क्या है शाहरुख-अनुष्का और कैटरीना के रोल 
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान इसमें बौने का रोल अदा कर रहे हैं। कैटरीना कैफ फिल्म में कैटरीना कैफ ही बनी हैं जबकि अनुष्का शर्मा मंदबुद्धि लड़की के रोल में हैं। 
 
यह फिल्म क्रिसमस 2018 पर रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन