गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Dear Zidagi, Gauri Shinde, Alia Bhatt
Written By

स्टार होने का रौब नहीं जमाते शाहरुख खान

स्टार होने का रौब नहीं जमाते शाहरुख खान - Shah Rukh Khan, Dear Zidagi, Gauri Shinde, Alia Bhatt
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरुख अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं।

 
गौरी ने कहा, ‘‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने से पहले साथ में बैठकें कीं और पटकथा भी पढ़ी। शूटिंग के पहले दिन मैं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरुख खान हैं, लेकिन वह शूटिंग के समय स्टार के रूप में नहीं बल्कि एक अभिनेता के रूप में आए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हम लोगों की मदद की। वह काफी सहयोगी हैं।’’
 
जब गौरी ने ‘‘डियर जिंदगी’’ की कहानी ‘‘माय नेम इज खान’’ के अभिनेता को सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह काम करने को तैयार हो गए।
 
गौरी ने कहा कि शाहरख कभी भी कहानी में परिवर्तन के लिए नहीं कहते । अगर उन्हें लगता है कि परिवर्तन की जरूरत है तो वह बड़ी ही विनम्रता से अपनी बात रखते हैं।(वार्ता) 
 
 
ये भी पढ़ें
लड़के ही सारे मजे क्यों करे: सोनाक्षी सिन्हा