• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Toilet Ek Prem Katha
Written By

जून में शाहरुख से आगे निकल सकते हैं अक्षय कुमार

शाहरुख खान
अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उससे चुप रहने वाले भी बोलने लगे हैं कि खिलाड़ी कुमार अब किंग खान की बराबरी पर आ गए हैं। शाहरुख की फिल्में उनके स्टारडम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और अक्षय कुमार की फिल्में लगातार सवा सौ करोड़ के आसपास पहुंच रही है। 
हाल ही में शाहरुख खान की रईस ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया तो अक्षय की 'जॉली एलएलबी 2' ने भी यही कारनामा दोहरा दिया। दोनों सितारों की सात-सात फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। 
 
अक्षय के पास शाहरुख से आगे निकलने का सुनहरा अवसर है। दो जून को उनकी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' रिलीज होने वाली है। यदि यह फिल्म सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बन जाती है तो अक्षय 8-7 से आगे होंगे। किंग खान को मात दे देंगे। हालांकि शाहरुख की इम्तियाज अली वाली फिल्म 'द रिंग' 11 अगस्त को रिलीज होगी। तब शाहरुख बराबरी कर सकते हैं, लेकिन तब तक अक्षय लीड ले सकते हैं।