• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan
Written By

शाहरुख और ऐश्वर्या को लेकर बनेगी फिल्म!

शाहरुख खान
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन 'जोश', 'देवदास', 'मोहब्बतें' जैसी फिल्म कर चुके हैं। एक बार फिर वे साथ काम करने जा रहे हैं। 
सूत्रों के अनुसार यश राज फिल्म्स ने एक फिल्म की योजना बनाई है जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन दिखाई दे सकते हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें परिपक्व प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। यह यश चोपड़ा द्वारा बनाई जाने वाली रोमांटिक फिल्मों की तरह होगी। 
 
गौरतलब है कि ऐश्वर्या और शाहरुख ने लम्बे समय से साथ काम नहीं किया है। 'चलते चलते' की शूटिंग के दौरान सलमान के कारण शाहरुख ने ऐश्वर्या को अपनी फिल्म से बाहर कर दिया था और उसके बाद दोनों के बीच लम्बे समय तक अबोला रहा। 
 
बाद में शाहरुख ने ऐश्वर्या से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और उनके साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की जो संभवत: अब पूरी होने जा रही है। 
ये भी पढ़ें
रामू ने केजरीवाल को कहा 'बंदर' और आप को कहा 'पाप' पार्टी