गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan says sushant singh rajput was not loyal in their relationship
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (15:02 IST)

सारा अली खान ने खोला राज, इस वजह से हुआ था सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप!

सारा अली खान ने खोला राज, इस वजह से हुआ था सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप! - sara ali khan says sushant singh rajput was not loyal in their relationship
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस शुरू हुई जांच अब बॉलीवुड से जुड़ी ड्रग्स की दुनिया तक पहुंच चुकी है। इस मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की है। इस पूछताछ में कई तरह के खुलासे हुए हैं।

 
ड्रग्स केस में फंसीं सारा अली खान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हालां‍‍कि सारा ने यह बात कभी स्वीकार नहीं की थी। अब ताजा खबरों की माने तो सारा अली खान ने एनसीबी के सामने स्वीकार किया कि वह सुशांत को डेट कर रही थीं और यह भी बताया कि दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था। 

खबरों के अनुसार सारा ने बताया कि सुशांत अपने इस रिलेशनशिप में लॉयल नहीं थे। उन्होंने कहा, सुशांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी पजेसिव रहा करते थे और चाहते थे कि वह (सारा) अपने फिल्ममेकर को कन्विंस करें कि उनकी अगली फिल्म में उन्हें (सुशांत) ही साइन करे। 
 
यह भी बताया जा रहा है कि सारा ने सुशांत संग थाइलैंड ट्रिप पर जाने की बात भी स्वीकार की है। इसके साथ ही वह उनके साथ पार्टियों में भी शामिल हुई थीं। हालांकि सारा ने सुशांत के साथ खुद ड्रग्स लेने की बात को गलत ठहराया है। सारा ने कहा कि उन्होने सुशांत के साथ सिर्फ सिगरेट पी थी। 
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : एनसीबी की पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण का हुआ ऐसा हाल!