मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan posted childhood picture with brother Ibrahim ali khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मई 2020 (13:26 IST)

सारा अली खान ने शेयर किया वो फोटो जिसमें इब्राहिम बने भूत

सारा अली खान ने शेयर किया वो फोटो जिसमें इब्राहिम बने भूत - Sara Ali Khan posted childhood picture with brother Ibrahim ali khan
लॉकडाउन में फुर्सत है और सारे सेलिब्रिटीज़ घर पर बैठे हैं। कुछ है जो समय का सदुपयोग कर रहे हैं। अपने साथ फैंस का भी दिल बहला रहे हैं। 
 
इनमें से एक है सारा अली खान जिन्होंने थोड़े समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। स्टार भी बन गई हैं और दिखा भी दिया है कि दादी शर्मिला टैगोर, मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली की परंपरा को वे आगे ले जाएंगी। 
 
सारा ने हाल ही में Helo एप के अपने अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देख आप खुश हो जाएंगे। यह सारा की बचपन की तस्वीर है। 


 
इसमें सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम भी है। जो भूत बने नजर आ रहे हैं। यह भूत इतना क्यूट है कि जिसे देख डर नहीं लग रहा है बल्कि प्यार आ रहा है। 
 
सारा ने कैप्शन लिखा है कि यह एकमात्र पल है जब इब्राहिम मुझसे भयानक दिखाई दे रहा है। इस फोटो और कैप्शन से सारा और इब्राहिम की बांडिंग जाहिर होती है। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज