शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Coolie No1 should be looking at three release dates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (12:02 IST)

कुली नं. 1 की रिलीज टली, अब इन तीन तारीखों में से किसी एक पर होगी रिलीज़

कुली नं. 1 की रिलीज टली, अब इन तीन तारीखों में से किसी एक पर होगी रिलीज़ | Coolie No1 should be looking at three release dates
कोरोना वायरस के कहर से बॉलीवुड फिल्मों का शेड्यूल गड़बड़ा गया है और इसका असर लंबे समय तक देखा जाएगा। 
 
दिवाली, क्रिसमस, ईद पर रिलीज होने वाली फिल्में अब शायद ही इन डेट्स पर रिलीज हो सके। इसका असर दूसरी फिल्मों की रिलीज पर भी पड़ा है। 
 
कब कोरोना वायरस का कहर खत्म होगा? 
कब फिर से शूटिंग शुरू होगी? 
कैसे कलाकारों की तारीख फिर से मिल पाएगी? 
ऐसे तमाम प्रश्न इस समय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के दिमाग में कौंध रहे हैं। 
 
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नं 1, जिसका निर्देशन वरुण के‍ पिता डेविड धवन कर रहे हैं, एक मई को रिलीज होने वाली थी। 
 
अब इस तारीख को ‍फिल्म के रिलीज होने की संभावना नहीं है। फिल्म का कुछ काम भी बाकी है। प्रचार-प्रसार भी नहीं हुआ है। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि नई रिलीज डेट ढूंढी जा रही है। तीन तारीख तय हुई हैं- 12 जून, 10 जुलाई और 17 जुलाई, इनमें से किसी एक तारीख को लॉक किया जाएगा। 
 
कुली नं 1 इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है जिसका निर्देशन भी डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे और बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट रही थी। 
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला के काम आ रहा लॉकडाउन में बिग बॉस 13 का अनुभव