बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gul Panag gives a befitting reply to troller, but netizens go gaga over his husband
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (18:58 IST)

ट्रोलर की बोलती बंद की गुल पनाग ने, लेकिन फैंस कर रहे उनके पति की तारीफ, पढ़ें पूरा मामला

ट्रोलर की बोलती बंद की गुल पनाग ने, लेकिन फैंस कर रहे उनके पति की तारीफ, पढ़ें पूरा मामला - Gul Panag gives a befitting reply to troller, but netizens go gaga over his husband
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। गुल पनाग ने उनके फैसले के समर्थन में ट्वीट किया, तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। तो एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी।

दरअसल, पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद गुल ने लिखा, ‘दूसरा कोई औऱ रास्ता नहीं है। ये तो करना ही था।’ इसपर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप जैसे विशेष सुविधाभोगी प्राप्त लोगों के लिए ये रोमांचकारी है।’



एक्ट्रेस ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, ‘सच में? आप ट्विटर पर हैं। मेरे पति प्लेन उड़ा कर लोगों को वापस उनके घर ला रहे हैं। बीते कई दिनों से वे लगातार काम कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर, जहां कोई वर्क फ्रॉम होम का विकल्प नहीं है। क्योंकि ये ‘आवश्यक’ सेवा है।’



गुल के इस ट्वीट के बाद लोग एक्ट्रेस के पति की तारीफ करने लगे। कई यूजर्स ने गुल के पति को सलाम करने हुए लिखा कि इस कठिन समय में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत सभी लोग हीरो हैं।

एक यूजर ने हाथ जोड़ते हुए लिखा- ‘वो जो काम कर रहे हैं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।’