सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan and ibrahim ali khan funny video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (12:01 IST)

लॉकडाउन में सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर किया मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

लॉकडाउन में सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर किया मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल - sara ali khan and ibrahim ali khan funny video viral
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरों में नजर आ रहे हैं, और फैंस से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी इन दिनों अपने घर पर ही परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेसन में हैं।

 
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। क्वारंटीन में रहते हुए भी एक्ट्रेस लगातार अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया साझा कर रही हैं। हाल ही में सारा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। 
 
सारा अली खान और अब्राहिम की बॉन्डिंग इस वीडियो काफी जबरदस्त लग रही है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने भाई के साथ गेम खेलती दिखाई दे रही हैं। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'थ्रोबैक, जब भी आप कर सकते हो। लेकिन अभी के लिए घर रहे, सुरक्षित रहें और खटखटाने मत जाइये।'
 
वीडियो में सारा यह कहती हुई दिखती हैं, नॉक...नॉक। इब्राहिम पूछते हैं, who? इस पर सारा कहते हैं, any...। अब इब्राहिम पूछते हैं 'who any'। अब सारा यहां मजाकिया लहजे में कहती हैं, तुम कुछ भी करोगे तो मैं तुमसे बेहतर करूंगी। सारा से यह जवाब सुनकर इब्राहिम कुछ समझ नहीं पाते हैं और सारा हंसने लगती हैं।
 
बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने अपने डांस वीडियो शेयर किये थे, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी। 
 
ये भी पढ़ें
फरहान अख्तर ने फिल्म 'तूफान' में अपने एक लुक के लिए 6 सप्ताह में बढ़ाया 15 किलो वजन