गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan joins tiger shroff for an action thriller
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (13:34 IST)

टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान!

टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान! | sara ali khan joins tiger shroff for an action thriller
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, निर्देशक जगन शक्ति के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। वहीं अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है। 

 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। इस फिल्म को भारत और पूरे यूरोप में शूट किया जाएगा। यह फिल्म 10 दिंसबर को फ्लोर पर जाएगी। 
 
फिलहाल, फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म के लिए नेगेटिव लीड रोल फाइनल किया जाना बाकी है। अगले एक सप्ताह में फिल्म की पूरी कास्टिंग फाइनल कर ली जाएगी। यदि सब कुछ सही रहा तो टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।
 
इस फिल्म में हीरो वर्सेज विलेन की कहानी को दिखाया जाने की प्लानिंग है। ये फिल्म कथित तौर पर मिशन आधारित होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर बताकर घिरे लैपिड, इजराइली वाणिज्य दूत बोले- जेंटिलमैन कहलाने लायक नहीं...