गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut will be seen in chandramukhi 2 opposite raghava lawrence
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (13:05 IST)

कंगना रनौट के हाथ लगी एक और फिल्म, राघव लॉरेंस संग 'चंद्रमुखी 2' में आएंगी नजर

कंगना रनौट के हाथ लगी एक और फिल्म, राघव लॉरेंस संग 'चंद्रमुखी 2' में आएंगी नजर | kangana ranaut will be seen in chandramukhi 2 opposite raghava lawrence
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। कंगना इन दिनों 'इमरजेंसी' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अब कंगना के हाथ एक और फिल्म लग गई है। कंगना साउथ की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। 

 
कंगना रनौट 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन की फिल्म 'चंद्रमुखी' के सीक्वल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन पी. वासु कर रहे हैं। चंद्रमुखी मलयालम फिल्म मणिचित्राथझु की रीमेक थी और इसे हिंदी में अक्षय कुमार-स्टारर भूल भुलैया के रूप में रूपांतरित किया गया था।
 
खबरों के अनुसार 'चंद्रमुखी 2' में कंगना रनौट राजा के दरबार में एक प्रसिद्ध नर्तकी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना इमरजेंसी से एक छोटा सा ब्रेक ले रही हैं। 
 
इस फिल्म में कंगना रनौट के साथ राघव लॉरेंस मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों राघव लॉरेंस ने 'चंद्रमुखी 2' की घोषणा की थी। लाइका फिल्म्स द्वारा 'चंद्रमुखी 2' का निर्माण किया जाएगा, जिसने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पीएस1 को बनाया था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्रिसमस 2022 पर इन 10 जगहों पर घूमने जाने का कर सकते हैं प्लान