शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanya malhotra will play lead role in hindi remake of film the great indian kitchen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (12:19 IST)

'द ग्रेट इंडियन किचन' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा

'द ग्रेट इंडियन किचन' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा - sanya malhotra will play lead role in hindi remake of film the great indian kitchen
एक्टर से निर्माता बने हरमन बावेजा मलयालम की चर्चित फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिन्दी रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आरती कर रही हैं।

 
सान्या मल्होत्रा ने बताया, एक कलाकार के तौर पर मैं इससे बेहतर किरदार की उम्मीद नहीं कर सकती। इस किरदार में इतनी बारीकियां और पर्तें हैं कि मुझे इसे जल्द शुरू करने का इंतजार है। हरमन और आरती के साथ काम शुरू करने के लिए मैं उत्साहित हूं।
 
हरमन बावेजा ने बताया, द ग्रेट इंडियन किचन फिल्म में कोई करिश्माई चीज है। फिल्म खत्म हो जाती है, लेकिन इसकी कहानी आपको नहीं छोड़ती। इसलिए मैं इसे पूरे देश के दर्शकों के लिए बनाना चाहता था। यह मनोरंजन और कंटेंट ड्रिवन सिनेमा के बीच मुकम्मल संतुलन है।
 
'द ग्रेट इंडियन किचन', जिओ बेबी द्वारा लिखित और निर्देशित एक मलयालम भाषा की ड्रामा फिल्म है। फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी बताती है, जो अच्छी पत्नी बनने के लिए संघर्ष करती है, उसका पति और उसका परिवार उससे जो उम्मीद करता है, उसे पूरा करने की उम्मीद करती है।
 
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी बोलीं- महिला एक्शन फिल्मों में हो सकती हैं सफल