शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan is planning something special with madhuri dixit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (12:09 IST)

माधुरी दीक्षित के साथ कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं वरुण धवन, शेयर की तस्वीरें

माधुरी दीक्षित के साथ कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं वरुण धवन, शेयर की तस्वीरें - varun dhawan is planning something special with madhuri dixit
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आगामी प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ तस्वीरें शेयर की है। 

 
इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि वरुण धवन ने अपने फिल्म के गाने या किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग को पूरा किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों मुस्कुराते हुए पोज हुए नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीरों में माधुरी दीक्षित नीले कलर की झिलमिलाती हुई साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं, जबकि वरुण व्हाइट कलर की ड्रेस में पोज देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर वरुण ने कैप्शन लिखा, 'धक-धक करने लगा, कुछ खास आ रहा है।' 
 
वरुण धवन और माधुरी दीक्षित इससे पहले अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक में साथ काम कर चुके हैं। वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' और भेड़िया में नजर आने वाले हैं। वहीं माधुरी दीक्षित ने वेब सीरीज 'द फेम नेम' से ओटीटी डेब्यू किया है।
 
ये भी पढ़ें
'द ग्रेट इंडियन किचन' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा