• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt and raveena tandon started shooting of their upcoming film ghudchadi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (17:34 IST)

पर्दे पर फिर साथ दिखेगी संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी, फिल्म 'घुड़चढ़ी' में आएंगे नजर

पर्दे पर फिर साथ दिखेगी संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी, फिल्म 'घुड़चढ़ी' में आएंगे नजर - sanjay dutt and raveena tandon started shooting of their upcoming film ghudchadi
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन काफी लंबे वक्त बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म 'घुड़चढ़ी' में साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म से टीवी एक्टर पार्थ समथान भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। 
 
हाल ही में 'घुड़चीढ़ी' का एक टीजर शेयर करके संजय दत्त ने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे निनॉय गांधी निर्देशित करेंगे। 
 
संजय दत्त ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मजेदार फिल्म 'घुड़चढ़ी' के साथ ला रहे हैं हंसी और ड्रामा, आपके दरवाजे पर जल्द आ रही है।' इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 
 
संजय दत्त और रवीना टंडन इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय-रवीना के अलावा खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दीपक कपूर भारद्वाज ने लिखी है।
 
ये भी पढ़ें
मुझे बैंक लूटते देखा है ? : खतरनाक जोक