शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanya Malhotra, Manmarziyaan, Jassi Gill, Anuraag Kashyap, Dangal Girl
Written By

दंगल गर्ल करेंगी अनुराग कश्यप की फिल्म

दंगल गर्ल करेंगी अनुराग कश्यप की फिल्म - Sanya Malhotra, Manmarziyaan, Jassi Gill, Anuraag Kashyap, Dangal Girl
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा अपनी पहली फिल्म में धाकड़ दिखाने के बाद अब अगली फिल्म की तैयारी में लग चुकी हैं। खबर है कि फिल्म 'मनमर्ज़िया' के लिए अनुराग कश्यप ने सान्या मल्होत्रा को मुख्य किरदार के लिए चुना है जिसमें उनके साथ होंगे पंजाबी गायक जस्सी गिल।
 
कुछ समय पहले यह खबर थी कि प्रोड्युसर आनन्द एल. राय की फिल्म 'मनमर्ज़िया' में मुख्य कलाकार 'दम लगा के हईशा' की खूबसूरत जोड़ी आयुष्मान खुराना और भुमि पेढणेकर होंगे। लेकिन अब जस्सी गिल और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी इसमें काम करेगी। 
 
यह फिल्म पहले समीर शर्मा डायरेक्ट कर रहे थे, इसके बाद यह काम अश्विनि अय्यर तिवारी ने सम्भाला, लेकिन अब आखिरकार अनुराग कश्यप इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। आनन्द एल. राय के साथ इरोस इंटरनेशनल इस मूवी को प्रोड्यूस कर रही है। 
 
इसकी शूटिंग दिसम्बर में उत्तर भारत के इलाकों में शुरू होगी। 
ये भी पढ़ें
इंद्र कुमार ईशा को नहीं भुला पाए थे... पहली पत्नी ने किए खुलासे