सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay leela bhansali inshallah gets delayed due to salman khan and alia bhatt
Written By

इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू होने में होगी देरी, वजह बने सलमान खान और आलिया भट्ट!

इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू होने में होगी देरी, वजह बने सलमान खान और आलिया भट्ट! - sanjay leela bhansali inshallah gets delayed due to salman khan and alia bhatt
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में चल रही है। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। जिसके बाद सलमान खान पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग मुबंई में शूरु करेंगे।


इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि मुबंई के बाद इस फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल अमेरिका के फ्लॉरिडा में हो सकता है। इसके अलावा सलमान खान अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की शूटिंग भी मुंबई में शुरू करेंगे।
 
अब सलमान के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर आई है कि इंशाअल्लाह की शुटिंग शुरु होने में देरी होगी। खबरों की माने तो दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग को निपटाते ही सलमान काम से ब्रेक लेकर अपने पूरे परिवार के साथ एक ब्रेक लेकर अमेरिका में छुट्टी बिताने जाने वाले है। इसके बाद ही वो वापस आकर अपनी फिल्म इंशाअल्लाह और बिग बॉस 13 की शूटिंग के लिए वक्त निकालेंगे।

यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में ही शुरू होनी थी, लेकिन सलमान और आलिया के टाइट शेड्यूल की वजह से शूटिंग अब सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होगी। 
 
फिल्म इंशाअल्लाह के साथ सलमान खान के कंट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 13 की भी शूटिंग शुरू होगी और उन्हें इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स के लिए एकसाथ समय देना होगा। इसीलिए उनके शेड्यूल के हिसाब से बदलाव किए गए है।
ये भी पढ़ें
नच बलिए 9 के सेट पर घायल हुईं श्रद्धा आर्या, परफॉरमेंस के दौरान गिरीं सिर के बल