शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress dipika kakar buys her dream bmw car
Written By

दीपिका कक्कड़ ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

दीपिका कक्कड़ ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान - actress dipika kakar buys her dream bmw car
Photo : Instagram
बिग बॉस 12 की विनर और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद खुश हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। दीपिका ने ब्लू कलर की बीएमडब्‍लू जीटी कार खरीदी है जिसकी तस्‍वीर उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है।


दीपिका ने 63 लाख रुपए कीमत की ये शानदार लग्‍जरी कार खरीदी है। उनके पति शोएब ने तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अपने सपने को सच में बदलने के लिए ढेरों शुभकामनाएं। मुझे तुम पर गर्व है दीपिका। बीएमडब्ल्यू कार वाली लड़की आई लव यू।' 
 
Photo : Instagram
वहीं दीपिका ने खुद भी तस्‍वीर शेयर कर खुशी जताई है। तस्‍वीर में दीपिका हाथ में बुके थामे कार के पास खड़ी हुई नजर आ रही हैं। दीपिका को टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर के रोल से घर-घर में पहचान मिली हैं।
 
दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इंडस्‍ट्री में कदम रखने से पहले ही रौनक से उनकी शादी हो चुकी थी। हालांकि ये रिश्‍ता जल्‍द ही टूट गया और 2018 में दीपिका ने इस्‍लाम कबूल कर शोएब इब्राहिम से निकाह कर लिया था।
ये भी पढ़ें
इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू होने में होगी देरी, वजह बने सलमान खान और आलिया भट्ट!