सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dababgg 2 star salman khan celebrate rakhi with on screen mother bina kak in jaipur
Written By

ऑन स्क्रीन मां के साथ सलमान खान ने सेलिब्रेट की राखी, तस्वीरें वायरल

ऑन स्क्रीन मां के साथ सलमान खान ने सेलिब्रेट की राखी, तस्वीरें वायरल - dababgg 2 star salman khan celebrate rakhi with on screen mother bina kak in jaipur
Photo : Instagram
फिल्म भारत की जबरदस्त सफलता के बाद सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। यहां वो करीब 7 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। जयपुर में ही सलमान ने अपनी राखी सेलिब्रेट की। सलमान की ऑनस्क्रीन मां बीना काक ने उन्हें राखी बांधी।
Photo : Instagram
सलमान का इस बार का राखी सेलिब्रेशन बेहद खास रहा। बीना काक ने सलमान की कलाई पर राखी बांधी। बीना काक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जयपुर में घर पर राखी सेलिब्रेशन। घर पर बेटे की तरह मेरा भाई होने का आनंद।
Photo : Instagram
सलमान खान और बीना काक अच्छी बॉन्डिंग हैं। सलमान बीना काक की बेटी की शादी में भी पहुंचे थे। बीना काक ने दो बार सलमान खान की मां का किरदार निभाया है।
Photo : Instagram
दबंग 3 में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग के बाद किक 2 और इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
यह मजेदार जोक पढ़कर इतनी हंसी आएगी कि मूड फ्रेश हो जाएगा : सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा