• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt's special request to Rajkumar Hirani
Written By

सुनील दत्त का रोल कौन निभाएगा... हिरानी से की संजय ने बात

संजय दत्त
संजय दत्त के जीवन पर राजकुमार हिरानी फिल्म बना रहे हैं। संजय दत्त ने यह जानने में कभी ज्यादा रूचि नहीं ली कि उनका किरदार कौन निभा रहा है। हिरानी ने रणबीर कपूर का नाम आगे किया और संजय दत्त ने सहमति जता दी। संजय दत्त के जीवन में उनके पिता सुनील दत्त का अहम किरदार है। सुनील दत्त का किरदार कौन निभाएगा इसको लेकर संजय दत्त ने काफी सोच-विचार किया। उन्होंने हिरानी से अनुरोध भी किया कि ऐसा अभिनेता लेना जो इस किरदार के साथ न्याय कर सके। आखिरकार परेश रावल को इस रोल के लिए चुना गया। वे फिल्म में रणबीर के पिता बनेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
150 करोड़ रुपये की फिल्म में विलेन बनेंगे विवेक ओबेरॉय