• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt madhuri dixit why both are addressing each other sir maam
Written By

इस वजह से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे को बुलाते हैं सर और मैम

इस वजह से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे को बुलाते हैं सर और मैम - sanjay dutt madhuri dixit why both are addressing each other sir maam
90 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लंबे वक्त बाद फिल्म कलंक में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। बीते दिनों कलंक के टीजर लांच इवेंट पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित दोनों एक-दुसरे को सर और मैम कहते नजर आए। 
 
माधुरी और संजय के एक-दुसरे को सर और मैम बुलाने के पीछे क्या राज है इसका खुलासा हाल ही में माधुरी दीक्षित ने किया हैं। माधुरी दीक्ष‍ित ने बताया कि हम दोनों बहुत वक्त बाद एक साथ काम कर रहे हैं। लेकिन सर और मैम बुलाने के पीछे का राज है टांग खींचना। हम दोनों वो संजू बाबा की टांग खींचने के लिए उन्हें सर कहती हैं। 
 
अब संजय की कोई टांग खींचेगा तो वो कैसे जाने दे सकते हैं, उसके जवाब में वो माधुरी दीक्षित को 'मैम' बुलाते हैं। इस बात का खुलासा वरुण धवन ने कलंक टीजर लांच पर किया था कि संजय सर सेट पर माधुरी जी को मैम बुलाते थे।

माधुरी दीक्षित ने यहां भी बताया कि संजय दत्त और उनके बीच कलंक के सेट पर किन बातों को काफी डिस्कनश होता था। माधुरी ने कहा कि हम दोनों के पास बच्चे हैं तो हम दोनों बच्चों के बारें में और उनकी एजुकेशन को लेकर काफी बातचीत करते थे। उनके साथ काम करना शानदार था। माधुरी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म साइन कर ली क्योंकि करण उनके करीबी दोस्त हैं। 
 
फिल्म कलंक में संजय और माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
अंधाधुन की सफलता के बाद एक और थ्रिलर फिल्म बनाएंगे श्रीराम राघवन