• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt-Indra Kumar to join hands for Total Dhamaal
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2016 (17:07 IST)

संजय दत्त करेंगे 'टोटल धमाल'

संजय दत्त
संजय दत्त और इन्द्र कुमार ने फिर हाथ मिलाए हैं। 'डबल धमाल' के सीक्वल 'टोटल धमाल' के नाम से बनाया जाने वाला है जिसमें संजय दत्त लीड रोल निभाएंगे। इसके साथ ही इन्द्र कुमार 1990 में प्रदर्शित 'दिल' का सीक्वल भी बनाने जा रहे हैं जिसमें उनकी बेटी श्वेता लीड रोल में होंगी। 
 
संजय दत्त एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में वापस लौटने को बेताब हैं और उन्हें इतनी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं कि वे खुद चकित हैं। इसी बीच इन्द्र कुमार ने धमाल सीरिज की तीसरी फिल्म संजय दत्त के साथ प्लान कर ली है। 
इन्द्र कुमार कहते हैं 'कई एक्टर्स 'डबल धमाल' का सीक्वल करना चाहते थे, लेकिन मैंने सोच रखा था कि जब भी इस फिल्म को बनाऊंगा तो संजय दत्त को ही लेकर। मैंने तीन वर्ष का लम्बा इंतजार किया और अगले वर्ष में संजय को लेकर 'टोटल धमाल' जरूर बनाऊंगा।' 
 
इन्द्र कुमार इस समय 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में व्यस्त है जो 22 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है। 'भारत में जब 'हैंगओवर' जैसी फिल्मों को पसंद किया गया तो मैंने सोचा कि इस तरह की फिल्में बॉलीवुड में भी बनाई जानी चाहिए। हालांकि बॉलीवुड में एडल्ट कॉमेडी निषेध मानी जाती है। मेरा मानना है कि लोगों को अब आगे बढ़ना चाहिए और हर जॉनर की अच्छी फिल्मों को सराहना चाहिए।' इन्द्र कुमार बताते हैं। 
 
'मस्ती' को क्रिटिक्स ने नापसंद करते हुए आलोचना की थी। नौ वर्ष बाद इन्द्र कुमार ने इसका सीक्वल 'ग्रैंड मस्ती' नाम से बनाया। वे कहते हैं '2004 में मस्ती के रिलीज होने के बाद मैंने इसके सीक्वल बनाने के विचार को छोड़ दिया था। एक दिन सुबह जागने के बाद मैंने महसूस किया कि मैं गलत हूं। मुझे सीक्वल बनाना चाहिए और इस तरह से 2013 में ग्रैंड मस्ती प्रदर्शित की।' 
ये भी पढ़ें
इश्क क्लिक के लिए सारा लॉरेन ने सीखी नेपाली