• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Loren learns Nepali for her upcoming movie Ishq Click
Written By

इश्क क्लिक के लिए सारा लॉरेन ने सीखी नेपाली

इश्क क्लिक
'मर्डर 3' की एक्ट्रेस सारा लॉरेन की 'इश्क क्लिक' 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसमें उनके अपोजिट अध्ययन सुमन हैं जिनके साथ सारा की नजदीकियों की इन दिनों चर्चा हैं। 
 
इस फिल्म में वे दार्जिलिंग में नेपालियों के साथ उनकी स्थानीय भाषा में बात करती दिखाई देंगी। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि स्क्रिप्ट की डिमांड और कैरेक्टर में विश्वसनीयता लाने के लिए सारा ने नेपाली सीखने का फैसला लिया। उन्हें यह भाषा आसान लगी। अध्ययन ने भी उनकी मदद की। इस तरह से सारा ने अपनी दृश्य बखूबी अदा किए। 
ये भी पढ़ें
देखिए, सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन से भरपूर 'अकीरा' का ट्रेलर