गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Bhoomi, Shivaay, Sayyessha Sehgal
Written By

'भूमि' में संजय दत्त की बेटी बनेंगी साएशा सहगल

'भूमि' में संजय दत्त की बेटी बनेंगी साएशा सहगल - Sanjay Dutt, Bhoomi, Shivaay, Sayyessha Sehgal
साएशा सहगल बदले पर आधारित फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त की बेटी का रोल निभाले जा रही हैं। दत्त की सिल्वर स्क्रीन पर लंबे समय बाद उमंग कुमार की इस फिल्म से वापसी हो रही है। साएशा इससे पहले, अजय देवगन की 'शिवाय' में नजर आई थीं। 


 
सूत्रों के मुताबिक, साएशा को फिल्म में इसलिए लिया गया क्योंकि उन्होंने शिवाय में बेहतरीन अभिनय कर सभी को प्रभावित किया। वह नए साल में जनवरी से शूटिंग शुरू कर देंगी। इसके पहले वह वर्कशॉप्स का हिस्सा बनेंगीं। 
 
'भूमि' एक भावनात्कमक फिल्म है, जिसमें बदले लेने की कहानी है। साथ ही एक पिता और बेटी के बीच का रिश्ता भी खासतौर पर दिखाया गया है। फिल्म की शूटिंग अधिकतर उत्तरप्रदेश में हुई है। 
 
फिल्म टी-सीरिज़ के भुषण कुमार, संदीप सिंह और उमंग कुमार के प्रोडक्शन हाउस लीजेंड स्टूडियो के तले बन रही है। 
ये भी पढ़ें
मैनचेस्टर में जैकलीन की बॉलीवुड मेक-अप मास्टर क्लास