रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacquelien Fernandez, Manchester, Make-Up
Written By

मैनचेस्टर में जैकलीन की बॉलीवुड मेक-अप मास्टर क्लास

मैनचेस्टर में जैकलीन की बॉलीवुड मेक-अप मास्टर क्लास - Jacquelien Fernandez, Manchester, Make-Up
पिछले दिनों श्रीलंकन ब्यूटी और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मैनचेस्टर में अपने मेकअप आर्टिस्ट शान मू के साथ बॉलीवुड मेक-अप मास्टर क्लास के लिए गई थीं। जैकलीन का चेहरा अनोखी विशेषता लिए हुए है। मेक-अप के जरिये उनका लुक बहुत बदल जाता है और मेक-अप आर्टिस्ट को ऐसे चेहरे की तलाश रहती है। 

 
इस क्लास में मेहमानों को लाइव डेमो देखने को मिला। शान ने जैकलीन के कुछ सिग्नेचर लुक्स को पेश किया। साथ में उन्होंने स्किन, डाइट और सेलिब्रिटी लाइफ स्टाइल के बारे में भी बात की। 31 वर्षीय जैकलीन का मास्टर क्लास का अनुभव जोरदार रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में प्रसन्नता भी जाहिर की। 
 
ब्रिटिश मीडिया से बातचीत करते हुए जैकलीन ने बताया कि शान और उन्हें फैशन मैगजीन्स, फिल्म्स और रेड कारपेट के लिए अलग-अलग लुक्स पर काम करने में बहुत आनंद आता है। कई नई बातें वे इस दौरान सीखते हैं जिन्हें वे लोगों से साझा भी करते हैं। 
 
एक मेक-अप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में जैकलीन ने जज की भूमिका भी निभाई। मेक-अप से संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर उन्होंने दिए और अपने अनुभव को भी खुशी-खुशी बताया। 
 
बॉलीवुड में जैकलीन ने वर्ष 2009 में 'अलादीन' फिल्म के जरिये अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे हाउसफुल सीरिज, रेस 2, किक, ब्रदर्स, ढिशुम जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं। सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, इमरान हाशमी जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ उन्होंने फिल्में की हैं। 
 
ये भी पढ़ें
हाइकू रचना : रेल हादसा...