भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत
Allu Arjun gets bail: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलांगना पुलिस ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ मामले में सुबह गिरफ्तार किया था। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया था। वहीं अब अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से राहत भी मिल गई है।
तेलंगाना हाई कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को बदलते हुए अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है। एक्टर ने अपने खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थक्ष। इसमें कहा गया था कि थिएटर में भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं।
याचिका में कहा गया था कि जिस संध्या थिएटर ने अल्लू अर्जुन बुलाया था, उसने पुलिस को एक्टर्स के वहां आने की जानकारी पहले से दी थी और उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था।
इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बाद में कोर्ट में पेश किया गया।