शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rani mukerji all set to return as shivani shivaji roy yash raj films announced mardaani 3
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (15:05 IST)

रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर, यशराज फिल्म्स ने की मर्दानी 3 की घोषणा

rani mukerji all set to return as shivani shivaji roy yash raj films announced mardaani 3 - rani mukerji all set to return as shivani shivaji roy yash raj films announced mardaani 3
यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' दर्शकों का दिल जीतती आ रही है। साल 2014 में रिलीज हुई 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने एक सशक्त पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था। इसके बाद साल 2019 में 'मर्दानी 2' बनाई गई। 
 
इसके बाद से फैंस 'मर्दानी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'मर्दानी 2' की रिलीज एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से 'मर्दानी 3' की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी फिर से बहादुर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रानी मुखर्जी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से 'मर्दानी 3' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। 
 
उन्होंने कहा, यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।‘मर्दानी 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा। जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को अगले स्तर पर ले जाए। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रानी ने कहा, मैं जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे।‘मर्दानी’ एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करें। 'मर्दानी 3' डार्क, डेडली और ब्रूटल है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।
 
'मर्दानी 3' में यशराज फिल्म्स दो नई प्रतिभाओं जो की लेखन और निर्देशन से जुड़े है उन्हें इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दे रहा है। ‘द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। अभिराज ने पहले बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है।