• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sambhavna Seth, Avinash Dwivedi, Chameli, Sherlyn Chopra
Written By

शेर्लिन के साथ किए हॉट सीन... भड़क गई पत्नी!!!

Sambhavna Seth
संभावना सेठ फिल्म इंडस्ट्री में बरसों से हैं। अनुभवी हैं। शूटिंग कैसे की जाती है अच्छे से जानती हैं। खुद उन्होंने भड़काऊ ड्रेसेस पहन कर आइटम सांग किए हैं। हमेशा बिंदास रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी हरकत की है जो इन बातों को झूठला रही है। 
सभी जानते हैं कि कुछ माह पहले उन्होंने अविनाश द्विवेदी से शादी की है। अविनाश 'चमेली' नामक एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें उन्हें शर्लिन चोपड़ा के साथ हॉट सीन करने थे। अविनाश ने कर डाले, लेकिन जब बात संभावना के कान तक पहुंची तो उनके गुस्से का पारा चढ़ गया। अविनाश पर वे भड़क गईं। 
जब पारा नीचे आया तो उन्होंने माना कि यह अविनाश के जॉब का हिस्सा है, लेकिन वे पत्नी के रूप में नाराज हुईं और उनकी जगह कोई भी पत्नी होती तो नाराज होती। संभावना की नाराजगी शायद शर्लिन से भी हो जिन्हें कभी वॉलपेपर क्वीन कहा जाता था। सोशल मीडिया पर वे हमेशा अपने बोल्ड फोटो के कारण चर्चित रही हैं। 
ये भी पढ़ें
जॉली बने अक्षय कुमार को यकीन नहीं हो रहा है!