• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan wants arshi khan come for bigg boss 15 with her son sheru
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (13:55 IST)

'बिग बॉस 15' में अपने बेटे के साथ नजर आएंगी अर्शी खान! सलमान ने दिया ऑफर

'बिग बॉस 15' में अपने बेटे के साथ नजर आएंगी अर्शी खान! सलमान ने दिया ऑफर - salman khan wants arshi khan come for bigg boss 15 with her son sheru
टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। वह घर में चैलेंजर बनकर पहुंची थीं। बिग बॉस के घर में अर्शी ने जितनी लड़ाई की उनके उतने ही दोस्त भी बने। साथ ही उन्हें बिग बॉस के घर में अपना सबसे करीबी भी मिल गया। हम अर्शी के सॉफ्ट टॉय शेरू की बात कर रहे हैं जिसे अर्शी अपना बेटा कहती थीं।

 
वहीं अब अर्शी खान बिग बॉस 15 में भी नजर आने वाली हैं। ऐसा अर्शी ने दावा किया है। अर्शी का कहना है कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उनसे बिग बॉस 15 में वापिस आने के लिए कहा है। अर्शी ने दावा किया है कि सलमान खान ने उनसे अपील भी की है कि वह अपने बेटे यानी खिलौने शेरू को भी लेकर आएं।
 
एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने बताया, एक छोटी बच्ची बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी अटेंड करने के लिए आई थी। उनसे मुझसे आकर शेरू मांगा। तो सलमान सर ने कहा कि उसे शेरू दे दो। मगर मैंने देने से इनकार कर दिया। मैंने उन्हें कहा- शेरू मेरा बेटा है और मैं उसे खुद से दूर नहीं कर सकती हूं। सलमान सर ने हंसते हुए कहा- ओहह तो तुम अब मां बन गई हो।
 
अर्शी ने आगे बताया, सलमान सर ने मुझसे कहा कि ये मां का इमोशन हमेशा अपने अंदर रखना और अगले सीजन में अपने बेटे शेरू के साथ आना। अर्शी ने साथ ही कहा, मुझे दुख हुआ कि सलमान सर ने कहा कि मैं चेहरे से शरीफ नहीं लगती हूं।
 
बता दें सॉफ्ट टॉय शेरू बिग बॉस 14 के एक टास्क का हिस्सा था। शेरू को लेकर अर्शी और राहुल वैद्य में लड़ाई भी हुई थी। जब राहुल ने कहा था कि वह टॉय को फेंक देंगे। राहुल ने सिर्फ शेरू को छुपाया था जिसके बाद अर्शी ने उन्हें बहुत बुरा भला कहा था। 
 
ये भी पढ़ें
रूही का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?