मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar film toofaan teaser out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (12:47 IST)

फरहान अख्तर की 'तूफान' का पावर-पैक टीजर हुआ रिलीज

फरहान अख्तर की 'तूफान' का पावर-पैक टीजर हुआ रिलीज - farhan akhtar film toofaan teaser out
फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी समर ब्लॉकबस्टर, हिन्दी स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' का टीजर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 21 मई, 2021 को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर की जाएगी।

 
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत, तूफान का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी।
 
इस फिल्म में फरहान अख्तर डोंगरी के एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज बनने का सफर तय करते है और उनके साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल नज़र आएंगे। 
 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, टीज़र में फरहान अख्तर के साथ तूफ़ानी दुनिया की एक झलक साझा की गई है जिसने प्रशंसकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। यह पावर-पैक टीज़र, फ़िल्म में नज़र आने वाले धमाके की एक छोटी सी झलक भर है।
 
तूफान के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई थी। फरहान अख्तर ने तूफान का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तूफान उठेगा। फिल्म का 21 मई को एमेजन प्राइम पर प्रीमियर होगा। तूफान की रिलीज डेट जानने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर और एक्साइटिड हो गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
आनंद (1971) : मरने के पहले यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए