सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Bajrangi Bhaijaan, Kabir Khan
Written By

सलमान की एक्टिंग... बजरंगी भाईजान से पांच गुना अच्छी ट्यूबलाइट में

सलमान की एक्टिंग... बजरंगी भाईजान से पांच गुना अच्छी ट्यूबलाइट में - Salman Khan, Tubelight, Bajrangi Bhaijaan, Kabir Khan
सलमान खान और कबीर खान में अच्छी ट्यूनिंग है। सलमान को लेकर कबीर 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बना चुके हैं और इस समय 'ट्यूबलाइट' बना रहे हैं। सलमान और कबीर की दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थी और फिल्म उद्योग को ऐसी ही उम्मीद 'ट्यूबलाइट' से भी है। 


 
कबीर का कहना है कि जिन लोगों को सलमान खान की एक्टिंग 'बजरंगी भाईजान' में पसंद आई है वे यह जान कर खुश होंगे कि 'ट्यूबलाइट' में सलमान का अभिनय 'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले पांच गुना अच्छा है। वे अपने किरदार में डूब गए हैं और उनका अभिनय लाजवाब है। 

 
कबीर के अनुसार वे अपनी पिछली फिल्मों की सफलता का कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं, वरना वे 'एक था टाइगर' जैसी फिल्म ही बना रहे होते। वे मानते हैं कि यदि 'ट्यूबलाइट' लोगों को पसंद आएगी तो 'बजरंगी भाईजान' से ज्यादा व्यवसाय करेगी। 
 
ट्यूबलाइट इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी। 
 
ये भी पढ़ें
अपनी दुल्‍हनिया को बाइक पर लेकर पहुंचे वरुण धवन (फोटो)