गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Toilet – Ek Prem Katha, Sana Khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (14:55 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में 'खान'

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में 'खान' - Akshay Kumar, Toilet – Ek Prem Katha, Sana Khan
अक्षय कुमार की 2017 में 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ग्रामीण भारत की कहानी दिखाई गई है। नीरज पांडे की इस फिल्म में भूमि पेढनेकर भी हैं जो अक्षय के साथ पहली बार काम कर रही हैं। भूमि को इसके पहले दर्शक 'दम लगा के हईशा' में देख चुके हैं। इस फिल्म से इस 'खान' का नाम जुड़ गया है। 
कौन है ये खान... अगले पेज पर
 

ये हैं सना खान जो फिल्म में अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आएंगी। सना खान आखिरी बार 'वजह तुम हो' में नजर आई थीं। सना का हॉट अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया था। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में सना का छोटा किंतु महत्वपूर्ण रोल होगा। वे देसी अवतार में नजर आएंगी।
 
 
 
ये भी पढ़ें
सलमान की एक्टिंग... बजरंगी भाईजान से पांच गुना अच्छी ट्यूबलाइट में