• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman khan Tube light box office report
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2017 (14:52 IST)

कैसी है सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत...

Salman khan
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की ट्यूबलाइट शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। हालांकि फिल्म का पहला शो लगभग फुल था लेकिन वैसी भीड़ नहीं दिखाई दी जैसी सलमान की फिल्मों में अमूमन दिखाई देती है। 
मल्टीप्लेक्स में फिल्मों के रेट्स 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टिकट रेट्स बढ़ने का नुकसान हुआ है। इसका एक कारण रमजान का महिना भी हो सकता है। उम्मीद है कि फिल्म को विकेंड के साथ ही ईद का भी फायदा मिलेगा। 
 
फिल्म को पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि सलमान ने प्रशंसक इस बात से निराश है कि इस फिल्म को वैसी ओपनिंग नहीं मिल रही है, जैसी बाहुबली को मिली थे। 
 
वैसे ईद और सलमान का कॉम्बिनेशन हमेशा कामयाब रहा है। पिछली सात ईदों पर सलमान की 6 फिल्में रिलीज हुई हैं और सभी ब्लॉकबस्टर रही है। सिनेमाघर मालिक और वितरकों का मानना है कि ट्यूबलाइट से बॉक्स ऑफिस पर अंधेरा दूर होगा। 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट: फिल्म समीक्षा