बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan to shoot for cameo in Sunny Deol film Safar
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2024 (18:17 IST)

Sunny Deol की 'सफर' के साथी बने Salman Khan, जल्द करेंगे फिल्म की शूटिंग!

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म में कैमियो रोल निभा सकते हैं सलमान खान

Salman Khan to shoot for cameo in Sunny Deol film Safar - Salman Khan to shoot for cameo in Sunny Deol film Safar
  • 12 और 13 जनवरी को शूट करेंगे सलमान
  • फिल्म में निभाएंगे अपना ही किरदार 
  • विशाल राणा बना रहे फिल्म सफर
Salman Khan in Safar: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। अब सनी अपनी अगली फिल्म 'सफर' की तैयारी में बिजी हो गए हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
 
वहीं अब सनी देओल की इस फिल्म को लेकर एक एक्साइटेड खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार 'सफर' में सनी देओल के साथ सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान जल्द ही 'सफर' में अपने खास कैमियो को शूट करने वाले हैं। 
बताया जा रहा है कि सलमान खान 'सफर' के लिए मुंबई में ही दो दिनों तक शूट करेंगे। 12 और 13 जनवरी से मुंबई के महबूब स्टूडियो में 'सफर' की शूटिंग की जाएगी। 
 
खबरों के अनुसार सलमान खान इस फिल्म के लिए पहले ही कमिटमेंट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह अपना ही किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
बता दें कि सलमान खान और सनी देओल इससे पहले 1996 में फिल्म 'जीत' में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों स्टार 2008 में रिलीज फिल्म 'हीरोज' का भी हिस्सा थे, लेकिन फिल्ममें दोोनं को साथ में स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला था। 
 
ये भी पढ़ें
funny jokes: सयानी बेटी की खूबियों पर मस्त चटपटा चुटकुला