बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Working with Naseeruddin Shah sir is like a dream come true says Actor Sharib Hashmi
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2024 (14:22 IST)

'उल जलूल इश्क' में नसीरुद्दीन शाह संग काम करने को लेकर एक्साइटटेड हैं शारिब हाशमी

शारिब हाशमी बोलें- नसीरुद्दीन शाह सर के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा

Film Ul Jalool Ishq
  • मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के तहत निर्मित है फिल्म
  • शारिब बोले- 2024 की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती
  • शानदार टीम का हिस्सा बनकर वास्तव में खुश
Sharib Hashmi: एक्टर शारिब हाशमी के लिए साल 2023 'अफवाह', 'जरा हटके जरा बचके' और 'तरला' जैसी सफल परियोजनाओं की एक सीरीज के साथ खत्म हुआ हैं। इसी के साथ वो 2024 के लिए कमर कस रहे हैं। प्रमुख फिल्म रिलीज और नई परियोजनाओं के साथ शारिब हाशमी की हालिया घोषणा ने पहले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
 
शारिब हाशमी ने नए साल की शुरुआत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'उल जलूल इश्क' की घोषणा से दर्शकों और फैंस को सरप्राइज कर दिया। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और खुद शारिब सहित कई शानदार कलाकार हैं। विभु पुरी द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में गुलज़ार और विशाल भारद्वाज जैसे दिग्गजों का भी योगदान है।
फिल्म में लेजेंडरी नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए शारिब ने कहा, मैं 2024 के लिए इससे बेहतर शुरुआत की कामना नहीं कर सकता था। आखिरकार, मुझे नसीरुद्दीन शाह सर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
 
उन्होंने आगे कहा, इतने खूबसूरत ग्रुप और शानदार टीम का हिस्सा बनकर मैं वास्तव में खुश हूं। 'उल जलूल इश्क' की शूटिंग शुरू करने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।
 
अब जैसा कि शारिब हाशमी 2024 में इस एक्साइटिंग सफर पर सवार होने के लिए तैयार हैं, दर्शक 'फाइटर' और 'डिप्लोमैट' जैसी प्रत्याशित रिलीज के साथ बहुमुखी अभिनेता से अधिक मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं, जहां वह जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा कैसे हुए इंडियन पुलिस फोर्स की टीम में शामिल? रोहित शेट्टी ने खोला राज