गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky jain mother reveals family was against his wedding with ankita lokhande
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2024 (11:16 IST)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के खिलाफ था परिवार, सास रंजना बोलीं- हमारा कोई लेना-देना नहीं

रंजना जैन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बहू अंकिता लोखंडे को लेकर कई खुलासे किए

vicky jain mother reveals family was against his wedding with ankita lokhande - vicky jain mother reveals family was against his wedding with ankita lokhande
  • विक्की को मारने पर सास ने अंकिता को सुनाई खरीखोटी
  • सास बोलीं- ऐसी मस्ती अच्छी नहीं लगती
  • रंजना बोलीं- भारत में पति को देवता समझा जाता है
Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: 'बिग बॉस 17' में एंट्री के बाद से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के प्यारभरे रिश्ते में दरार आ गई है। शो में अक्सर दोनों झगड़ते हुए नजर आते हैं। बीते दिनों अंकिता और विक्की को समझाने के लिए दोनों की मांओं ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। 
 
वहीं अब अंकिता की सास रंजना जैन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बहू को लेकर कई खुलासे किए हैं। 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में रंजना जैन ने कहा कि अंकिता भले ही एक अच्छी बहू हैं, लेकिन विक्की के साथ उनके बार-बार होने वाले झगड़े और बहस से वह चिंतित हो रही हैं। 
शो में विक्की को चप्पल मारने वाली घटना के बारे में अंकिता की सास ने कहा, ऐसी मस्ती अच्छी नहीं लगती। मारने पीटने की। पति को चप्पल मार दो। तकिया मार दो। फेंक दो उस पर, ये क्या बात है। विक्की, अंकिता के लगातार दखलंदाजी से गुस्सा हो गया था और इसलिए वो गुस्से में कंबल से बाहर निकला, जिससे लगा कि वो मारने के लिए जा रहा। प्रोमो में इस तरह से काटा गया था कि वह मारने वाला नजर आया।
 
उन्होंने कहा, बिल्कुल भी सही नहीं है। हम भारत में रहते हैं, यहां तो पति को देवता समझा जाता है और फिर तो वो तो तुम्हारा पति सचमुच देवता है और तुम उसको मार रही हो। अंकिता को नाराज नहीं होना चाहिए, तुम्हें इतनी छूट मिली है, तुम भी तो दूसरे से कर रही हो। वो तुमको छूट दे रहा है, तो तुम भी तो कुछ दो। अंकिता को जानना चाहिए कि विक्की का नेचर क्या है, वो बिना दोस्ती के रह ही नहीं सकता। उसके पास झुंड ना हो महफिल में तो वो नहीं रह सकता।
 
रंजना जैन ने कहा, बहू तो बहुत अच्छी हैं, लेकिन अभी थोड़ा दिख नहीं रही उनकी अच्छाई। समझा के आए हैं कि बेटा जितने दिन बचे हैं, थोड़ी अच्छाई की प्रतिमूर्ति बन जाओ, अब देखते हैं वे क्या करते हैं, दोनों को बोला है। 'भाई अंकिता तुमसे टाइम ही तो मांगती है, दे दो ना बेटा।' विक्की सबको टाइम देता है, हमें नहीं देता। 
 
अंकिता और विक्की जैन की शादी को लेकर रंजना जैन ने कहा, विक्की ने अंकिता से शादी की। हम उनकी शादी के समर्थन में नहीं थे। विक्की ने शादी कर ली है और अब वह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम इतना कुछ देख रहे हैं, लेकिन हमने उन्हें कुछ नहीं बताया है। वह वहां है और अपने रिश्ते का ख्याल रखेगा। मुझे विक्की पर भरोसा है कि वह अपने रिश्तों का ख्याल रखेगा।
 
ये भी पढ़ें
X-MEN एक्टर अदन कैंटो का निधन, 42 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग