• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan to make telugu debut with chiranjeevi starrer godfather
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (13:21 IST)

साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे सलमान खान, चिरंजीवी की 'गॉडफादर' में काम करने के लिए नहीं ले रहे फीस!

साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे सलमान खान, चिरंजीवी की 'गॉडफादर' में काम करने के लिए नहीं ले रहे फीस! | salman khan to make telugu debut with chiranjeevi starrer godfather
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आने वाले हैं। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान संग तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

 
इस तस्वीर में चिरंजीवी, सलमान खान का बुके देकर स्वागत कर रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा, 'गॉडफादर में स्वागत है सलमान भाई। इस फिल्म में आपकी उपस्थित सभी को उत्साहित कर देगी। आपको साथ स्क्रीन साझा करना बेहद खुशी की बात है। फिल्म आपकी उपस्थित दर्शको वो सुखद अनुभव देगी, जो जयम मोहनराजा ने दिया।'
 
खबरों के अनुसार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में सलमान खान एक्सटेंडेट कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि सलमान फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपया बतौर फीस नहीं लेंगे। मेकर्स ने तो उन्हें मोटी फीस ऑफर की थी लेकिन एक्टर ने उसे ठुकरा दिया है।
 
फिल्म गॉ़डफादर में सलमान खान के साथ चिरंजीवी, नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। मोहन राजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। 
 
फिल्म 'गॉडफादर' साल 2019 में रिलीज मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लुसिफर' का तेलुगु रीमेक है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है।
 
ये भी पढ़ें
'पठान' के सेट से लीक हुई दीपिका पादुकोण की हॉट बिकिनी तस्वीरें, स्पेन में चल रही फिल्म की शूटिंग